Help Upasana के ब्लॉग सेक्शन में एक बार फिर आपका स्वागत है। आज की चर्चा में हम जानेंगे कि क्यों लेखक ब्रॉनी वेयर ने अपनी बैंक नौकरी छोड़ कर केयर टेकर बनने का निर्णय लिया?
सोचिए, एक पढ़ी-लिखी लड़की जो एक प्रतिष्ठित बैंक में नौकरी करती है, वह अपनी नौकरी छोड़ कर किसी घर में एक बुजुर्ग महिला की केयर-टेकर का काम करने का फैसला कैसे कर लेती है। जहां वो उन्हें नहलाने-धुलाने से लेकर सूसू-पॉटी तक करवाती है।
हमारे समाज में तो ऐसा सुन कर ही कितना भूचाल आ जाएगा। उसके आसपास के लोग कितनी बातें बनाएंगे, उसे कितनी नसीहतें देंगे। सब यही कहेंगे कि जब केयर-टेकर का काम ही करना था तो इसमें इतना पढ़ने-लिखने की क्या जरूरत थी?
ब्रॉनी वेयर कौन हैं?
ऑस्ट्रेलियाई लेखक, गीतकार और प्रेरक वक्ता ब्रॉनी वेयर का जन्म 19 फरवरी 1967 को हुआ था। वह The Top Five Regrets of the Dying जैसी कई अन्य किताबों की लेखक हैं। उनकी किताब 'द टॉप फाइव रिग्रेट्स ऑफ द डाइंग' दुनिया की 32 भाषाओं में प्रकाशित की गई है, जिसे दस लाख से ज़्यादा लोगों ने पढ़ा है। Bronnie Ware ऑस्ट्रेलिया में 30+ जंगली एकड़ क्षेत्र की मालिक भी हैं, वह वहां एक छोटे से Hempcrete House में रहती है।
- ब्रॉनी वेयर ऑफिसियल : Official website
- ब्रॉनी वेयर यूट्यूब चैनल : Youtube channel
- ब्रॉनी वेयर विकि : Wikipedia
केयर टेकर को पढ़ने-लिखने की क्या जरूरत है?
इसे एक उदाहरण से समझिए
कई लोगों के पास पैसा तो बहुत होता है लेकिन वक्त नहीं होता अपने बुजुर्ग या बीमार मां-बाप का खयाल रख सकें। इसके लिए वो एक केयर-टेकर रखते हैं जो उनका खाना-पीना, नहलाना-धुलाना सब करते हैं। केयर-टेकर इसके पैसे लेते हैं और यह काम करते हैं।
अपने आखिरी वक्त में बुजुर्ग भी चाहते हैं कि कोई उनकी देखभाल के साथ-साथ उनसे बातचीत करे, उनके मन की भी सुने। यहां जरूरत आती है केयर-टेकर के पढ़ाई-लिखाई और संवेदनशीलता की। एक और चीज है जो हर काम हर नौकरी में जरूरी है और वो है अपने काम से मोहब्बत करना।
आप कोई भी काम कर रहे हों उसे Passionate होकर करेंगे तो उसमें आपको मजा आएगा और दूसरों को भी लाभ होगा। इसके लिए यह भी जरूरी है कि समाज भी हर काम को इज्जत की नजर से देखे कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। खैर, हम हर चीज में पश्चिम को फॉलो करते हैं तो अभी वहां पर ये शुरू हो गया है, हम तो बाद में ही सीखेंगे!
(तस्वीर में फेमस राइटर ब्रॉनी वेयर हैं जिन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर केयर टेकर बनना चुना।)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें